Tuesday, July 15, 2014

जतमई : JATMAI best picnic spot in chhattisgarh

जतमई 

जतमई छत्तीसगढ़ की  राजधानी  रायपुर से मात्र ८५ किलोमीटर  की  पर  है जतमई छुरा ब्लॉक के गरियाबंद जिले में स्थित है  जतमई एक प्राकृतिक पर्यटन स्थल है यह घने जंगलों से ढंकी है और यहां कल-कल बहते पानी की आवाज सुनना बहुत ही सुकूनदायक लगता है। यहां  कल कल करते झरने बरबस ही लोगो का मन मोह लेते है जतमई अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है प्रति वर्ष लाखो सैलानी यहाँ आते है और पिकनिक का लुफ्त उठाते है  यहां का झरना प्रशिद्ध यही लोग अपने आप को इसमें भीगने से रोक नहीं पाते जतमई प्रकृति की गोद में बसा है यहाँ आकर आप पर्वत चढ़ने का भी मज़ा ले सकते है
माँ जतमई का भव्य मंदिर का निर्माण भी इसी स्थान पर हो रहा है जो लगभग पूर्णत की ओर है मंदिर का निर्माण ओडिसा के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है बरसात के समय मंदिर में पानी भरा रहता है और ऐसी मान्यता है की जल भी माता के चरणो को चुकार आगे प्रवाहित होते है

जतमई जाने के लिए सर्वोत्तम समय जुलाई से दिसंबर का है इस समय झरने में पानी होता है वैसे तो साल भर माता के दरबार में भीड़ लगी रहती है जतमई मित्रों व् रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने के लिए यह एक आदर्श जगह हैं






माँ जतमई के मंदिर में चैत्र नवरात्र औए कुंवार नवरात्र में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किये जाते है एवं इस समय मेला भी लगता है नवरात्र में मंदिर समिति के तरफ से विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाता है मंदिर समिति के संचालन के लिए एक ट्रस्ट का निर्माण किया गया है जिसके सभी सदस्य स्थानीय है
जतमई मार्ग पर और भी पर्यटक स्थल है यहाँ पास में छोटा सा बांध है यह पिकनिक स्पॉट भी है, जहां आप नहाने का भी मजा ले सकते हैं। 


7 comments:

  1. Jatmai ; best picnic spot in chhattisgarh

    ReplyDelete
  2. yes best place in chhattisgarh
    i visited this place many time

    ReplyDelete
  3. good one keep it up...keep blogging continues

    ReplyDelete
  4. really goood one place...

    ReplyDelete
  5. best place in chhattisgarh.....

    ReplyDelete
  6. jatmai ghatarani....

    ReplyDelete